PM Vishwakarma Yojana 2024 – पीएम विश्वकर्म योजना Online Apply

PM Vishwakarma Yojana 2024: केंद्र सरकार द्वारा पीएम विश्वकर्म योजना की शुरुआत साल 2023 में की गई है। इस योजना के अंतर्गत विश्वकर्मा समुदाय की 140 से भी ज्यादा जातियों को लाभ प्रदान किया जाता है। ऐसी सभी जातियां जो विश्वकर्मा समुदाय में आती हैं और उन्हें किसी भी सरकारी योजना का लाभ अभी तक ठीक प्रकार से नहीं मिला है उन्हें इसका लाभ दिया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत विश्वकर्मा समुदाय की जातियों को बहुत ही कम ब्याज पर लोन उपलब्ध करवाया जाता है जिससे वह खुद का रोजगार शुरू कर सकें।

आज इस आर्टिकल में नीचे आपको प्रधानमंत्री Vishwakarma Yojana के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी जाएगी। आपको बताया जाएगा की पीएम विश्वकर्म योजना क्या है? पीएम विश्वकर्म योजना के उद्देश्य/ लाभ और पात्रता क्या है? अंत में इस योजना में आवेदन की प्रक्रिया के बारे में आपको जानकारी देंगे। इसके लिए आपको आर्टिकल को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ना होगा।

What is PM Vishwakarma Yojana

देश की फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण जी ने साल 2023 के बजट के अंदर PM Vishwakarma Yojana के बारे में जानकारी दी थी। इस जनकल्याणकारी योजना के अंतर्गत विश्वकर्मा समुदाय को और उसके अंतर्गत आने वाली 140 जातियों को आने वाले 5 साल में 15000 करोड़ के बजट से 18 पारंपरिक व्यवसाय को कर किया जाएगा। इन व्यवसाय के लिए आर्थिक सहायता दी जाएगी ताकि विश्वकर्मा समुदाय की सभी जातियां सामाजिक और आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर और सशक्त बना सके और शिल्पकला की कारीगरी को बढ़ावा दिया जा सके।

विश्वकर्मा समुदाय की यह 140 जातियां अपने हुनर के लिए जानी जाती है। यह सभी जातियां देश के अलग-अलग हिस्सों में निवास करती हैं। इस जाति से संबंध रखने वाले लोगों को अलग-अलग प्रकार की स्किल ट्रेनिंग बिल्कुल फ्री में सरकार की तरफ से दी जाएगी। स्किल ट्रेनिंग देने के बाद इन्हें खुद का रोजगार शुरू करने के लिए आर्थिक सहायता भी दी जाएगी। सरकार ने इसके लिए इन परंपरागत कार्यक्रम और शिल्पकारों को कई प्रकार के आर्थिक सहायता पैकेज की भी घोषणा की है।

Objectives of पीएम विश्वकर्म योजना

सरकार का उद्देश्य है कि कारीगर चाहे किसी भी क्षेत्र का हो अगर उसमें हुनर है तो उसको सही ट्रेनिंग देकर उसके अनुभव को बढ़ाना और उसके पास पैसों की कमी है तो उसकी आर्थिक सहायता कर उसको जीवन यापन का मौका देना और उसे समाज की प्रगति का हिस्सा बनना जरूरी है। यही उद्देश्य ध्यान में रखकर PM Vishwakarma Yojana शुरू की गई है। इस योजना के अंतर्गत विश्वकर्मा समुदाय की इन जातियों में रहने वाले सभी लोगों को जरूरी ट्रेनिंग भी दी जाएगी और जिनके पास काम शुरू करने के लिए पैसा नहीं है सरकार उन्हें आर्थिक मदद देकर उनका रोजगार शुरू करने में सहायता करेगी ताकि वह आत्मनिर्भर बने सशक्त बने और देश और समाज की प्रगति में अपना योगदान दे सकें।

Features and Benefits of पीएम विश्वकर्म योजना

  • सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना के अंतर्गत विश्वकर्मा समुदाय से संबंध रखने वाली सभी जातियां जैसे बधेल, बड़ीगर, बग्गा, विधानी, भरद्वाज, लोहार, बढ़ई, पंचाल आदि को ट्रेनिंग देकर रोजगार योग्य बनाया जाएगा।
  • विश्वकर्मा समुदाय की जातियों के इन लोगों को रोजगार देने के लिए यह योजना चलाई गई है जिससे बेरोजगारी दर भी कम होगी।
  • सामान्य तौर पर विश्वकर्मा समुदाय को आर्थिक रूप से कमजोर माना जाता है ऐसे में उनकी आर्थिक स्थिति में इस योजना की वजह से सुधार होगा।
  • हाथ के कारीगर इन लोगों को आइटम तैयार करने के बाद बैंक से प्रमोशन के माध्यम से कनेक्ट किया जाएगा साथ ही इंटरनेशनल बैंकों से भी जोड़ा जाएगा।
  • हाथ के शिल्पकारों को बेसिक ट्रेनिंग के साथ ही एडवांस ट्रेनिंग भी दी जाएगी।
  • ट्रेनिंग पूरी होने के बाद बहुत सारे शिल्पकार ऐसे रहेंगे जो खुद का रोजगार करना चाहेंगे लेकिन पैसा नहीं है तो सरकार उन्हें पैसा भी उपलब्ध करवाएगी।
  • सरकार इस योजना के अंतर्गत जो लाभार्थी है उनको बिना किसी कॉलेटरल के एक क्रेडिट लाइन उपलब्ध करवा देगी जिसमें ₹100000, 18 महीने की पुनर्भुगतान के साथ उपलब्ध रहेंगे, वहीं दो लाख रुपये 30 महीने के पुनर्भुगतान के साथ उपलब्ध रहेंगे।
  • सरकार Vishwakarma Yojana के अंतर्गत लाभार्थियों के प्रोडक्ट को मार्केटिंग सपोर्ट भी करेगी साथ ही उनके प्रोडक्ट का क्वालिटी सर्टिफिकेशन, ब्रांडिंग, प्रमोशन, ई-कॉमर्स लिंक, ट्रेड फेयर आदि के माध्यम से उनकी मार्केटिंग की जाएगी।
  • इस योजना के माध्यम से देश की ऐसी आबादी जो देश के अलग-अलग हिस्सों में निवास करती है और आर्थिक रूप से बहुत कमजोर है लेकिन अपने हाथ की कारीगरी के लिए जानी जाती है उनका बहुत फायदा होगा।
  •  इस योजना के अंतर्गत जो लोन मिलता है उसमें 5% ब्याज में छूट भी दी जाएगी।

पीएम विश्वकर्म योजना में कौन-कौन सी जातियां शामिल है

PM Vishwakarma Yojana के अंतर्गत बढई, नाव बनाने वाले, कवच बनाने वाले, लौहार, सुन्हार, कुम्हार, मूर्तिकार, चर्मकार, राजमिस्त्री, चटाई बनाने वाले, झाड़ू बनाने वाले, नाई, मालाकार, धोबी, दरजी, मछली का जाल बनाने वाले, खिलौने बनाने वाले आदि लोगों को शामिल किया जाएगा।

Eligibility Criteria of PM Vishwakarma Yojana

  • इस योजना के अंतर्गत भारत के स्थाई नागरिक आवेदन कर सकते हैं।
  • योजना में सिर्फ विश्वकर्मा समुदाय के अंतर्गत आने वाली 140 जातियां ही आवेदन कर सकते हैं।
  • इन जातियों में जो लोग 18 परिवार आधारित पारंपरिक व्यवसाय करते हैं सिर्फ वही आवेदन कर पाएंगे।
  • स्वरोजगार करने वाले सभी विश्वकर्मा समुदाय के लोग पात्र हैं।
  • योजना के अंतर्गत लाभ लेने के लिए मिनिमम 18 वर्ष की उम्र होना आवश्यक है।
  • आवेदन करने वाले व्यक्ति ने पिछले 5 साल में सरकार द्वारा दी जा रही किसी भी प्रकार की क्रेडिट आधारित योजनाओं में कोई भी लोन या सहायता राशि नहीं ली हो।
  • योजना के लिए आवेदन करते समय जिस काम के बारे में अपने जानकारी दी है वही काम करने के लिए आपको सरकार आर्थिक सहायता देगी।

जरुरी दस्तावेज for PM Vishwakarma Yojana

  • आधार कार्ड की फोटो कॉपी
  • राशन कार्ड की फोटो कॉपी
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • फोन नंबर
  • ईमेल आईडी
  • बैंक डिटेल
  • पासपोर्ट साइज की रंगीन फोटो

How to Apply for PM Vishwakarma Yojana

अगर आप प्रधानमंत्री Vishwakarma Yojana के अंतर्गत आवेदन करके इसका लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको इसके अंतर्गत रजिस्टर करना होगा और आवेदन करना होगा। इसके लिए नीचे हम रजिस्ट्रेशन और लोगिन की प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप बता रहे हैं उसे ध्यानपूर्वक फॉलो करें।

PM Vishwakarma Yojana Registration Process

  • सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना है।
  • होम पेज पर आपको How to Register का विकल्प नजर आएगा उसे पर क्लिक करें।
  • यहां पर आपको रजिस्ट्रेशन करने के कुछ स्टेप्स की जानकारी दी गई है जिन्हें आपको ध्यानपूर्वक चेक कर लेना है।
  • इसके बाद आपको सबसे पहले स्टेप के अंतर्गत अपना मोबाइल और आधार कार्ड को वेरिफिकेशन का प्रोसेस पूरा करना है।
  • इसके बाद आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा।
  • इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में कई प्रकार की जानकारी आपसे पूछी जाएगी जो आपको स्टेप बाय स्टेप दर्ज करना है।
  • इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन को सबमिट कर देना है जिससे आपका इस वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन पूर्ण हो जाएगा और आपकी डिटेल आपके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर भेज दी जाएगी।

PM Vishwakarma Yojana Login and Apply

  • जब आपका रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया इस योजना के अंतर्गत पूरी हो चुकी है तो आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड अपने पास मिल जाएगा।
  • आपको इसके बाद विश्वकर्म योजना की ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज पर आना है।
  • यहां पर आपको Login का विकल्प नजर आएगा उस पर क्लिक करना है।
  • लोगिन करने के बाद आपको अपना पीएम विश्वकर्मा सर्टिफिकेट डाउनलोड करने का विकल्प मिल जाएगा उस पर क्लिक करें।
  • इसके अलावा आपको इस योजना में आवेदन करने का विकल्प मिलेगा उसे पर क्लिक करें।
  • यहां पर कई प्रकार की जानकारी आपसे पूछी जा सकती है जो आपको ध्यानपूर्वक दर्ज करना है।
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको अप्लाई आवेदन फार्म को फाइनल सबमिट कर देना है।

Conclusion

विश्वकर्मा समुदाय की जातियां हमारे भारत में अलग-अलग हिस्सों में पाई जाती है। इस समुदाय के ज्यादातर लोग अपनी हाथ की कारीगरी के लिए जाने जाते हैं। विशेष रूप से शिल्पकार के लिए यह लोग जाने जाते हैं। समय के साथ इन लोगों का रोजगार बहुत कम हो गया है ऐसे में सरकार उनके लिए PM Vishwakarma Yojana लेकर आई है। अगर आपने हमारा यह आर्टिकल अंत तक पढ़ लिया है तो आपको इस योजना के बारे में जरूर जानकारी मिली होगी। उम्मीद करते हैं कि जो भी जानकारी हमने यहां पर उपलब्ध करवाई है वह आपको पसंद आई होगी। इसी प्रकार की जानकारी के लिए नियमित रूप से हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहे।

Leave a Comment