Upstox क्या है? Upstox के बारे में पूरी जानकारी

आज के समय में शेयर मार्केट से काफी लोग जुड़ना चाह रहे है। अगर आप भी शेयर मार्केट से जुड़ना चाहते है तो आपको किसी अच्छे ब्रोकर के साथ अकाउंट खोलना होगा। आज के इस आर्टिकल में हम ऐसे ही एक ब्रोकर के बारे बताएंगे, जिससे जुड़ कर आप आसानी से शेयर मार्केट में शेयर खरीद और बेच पाएंगे। आज के इस आर्टिकल में हम आपको Upstox के बारे में बताएंगे। Upstox क्या है?  इसके मालिक कौन है, Upstox पर रजिस्टर कैसे करे और upstox से पैसे कैसे कमाए। ये सब जानेंगे हम इस आर्टिकल में। तो आइए सबसे पहले हम Upstox क्या है जान लेते है।

Upstox क्या है?

अगर आप शेयर मार्केट से जुड़ना चाहते है और शेयर खरीदना बेचना चाहते है तो आप डायरेक्ट खरीद-बेच नही सकते है। इसके लिए आपको किसी ब्रोकर के साथ डीमैट और ट्रेडिंग अकांउट खोलना होगा। Upstox एक ब्रोकर है जो आपको यह सुविधा उपलब्ध कराता है। यह एक डिस्काउंट ब्रोकर है जिसका मतलब है की आपकों न के बराबर चार्ज में सारी सुविधाएं मिल जाएंगी। Upstox आपको मार्जिन ट्रेडिंग के साथ साथ कम ब्रोकरेज की सुविधा भी देता है। इसके साथ में आप गोल्ड, म्युचुअल फंड में भी इन्वेस्टमेंट कर सकते है। Upstox की सफलता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है की दिग्गज इंडस्ट्रेलिस्ट रत्न टाटा ने भी इसमें इन्वेस्टेड है। प्लेटोर और ऐप स्टोर से इसको करोड़ों लोगों ने डॉउनलोड किया हुआ है। इसके साथ में 4.5 स्टार के साथ यह टॉप स्टॉक ब्रोकर ऐप बना हुआ है। 

Upstox के मालिक कौन है? 

Upstox की शुरुवात 2009 में दिल्ली में हुए थी। इसके फाउंडर लिस्ट में रवि कुमार, श्रीनि विस्वनाथ और कविता सुब्रमनियन है। यही तीनो इसके हाल में भी मालिक है। शुरुवात में इसका मार्केट शेयर बस 2% था। धीरे धीरे upstox ने एक बड़ा मार्केट हिस्सा कवर कर लिया है। आज इसके करोड़ों कस्टमर है और हर रोज नए कस्टमर जुड़ते जा रहे है।

Upstox पर रजिस्टर कैसे करे?

Upstox को यूज करने के लिए आपको इसपे रजिस्टर करना होगा। रजिस्टर करने के लिए आपको निम्न चरणों से होकर गुजरना होगा। इन स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से Upstox पर रजिस्टर कर पाएंगे। 

  • सबसे पहले ऐप स्टोर या प्ले स्टोर से upstox के ऐप को डाउनलोड करे।
  • इसके बाद आप अपने ईमेल और मोबाइल के मदद से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को शुरू करे।
  • अगले स्क्रीन पर आपसे आपके बेसिक डीटेल्स मांगे जाएंगे, इसको भरने के साथ आगे बढ़े।
  • इसके बाद आपसे आपके बैंक डिटेल्स, पैन आधार कार्ड जैसे डॉक्यूमेट्स मांगे जाएंगे। आप अपने ओरिजनल डॉक्यूमेंट को स्कैन करके अपलोड कर दे।
  • इतना करते ही आपका अकाउंट रजिस्ट्रेशन प्रोसेस कंप्लीट हो जाएगा। इसके कुछ देर बाद ही आपका अकाउंट एक्टिवेट हो जाएगा।

Upstox से पैसे कैसे कमाएं ?

अपस्टॉक से आप दो तरीके से पैसे कमा सकते है। एक तरीका है ट्रेडिंग एंड इन्वेस्टिंग तो वहीं दूसरे तरीके में आप बिना ट्रेडिंग-इन्वेस्टिंग के भी पैसे कमा सकते हैं। हम आपको दोनो ही तरीका विस्तार से बताएंगे। तो आईए सबसे पहले ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग से पैसे कमाने का तरीका जानते है। 

ट्रेंडिंग और इन्वेस्टिंग से पैसे कमाएं

Upstox की मदद से ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग करके आप पैसे कमा सकते है। इन्वेस्टिंग में लंबे समय तक शेयर को होल्ड किया जाता है और फिर अच्छे दाम पे बेच कर प्रॉफिट कमाया जाता है। तो वही ट्रेडिंग में आप हर रोज शेयर खरीदते बेचते है। Upstox आपको लीवरेज की सुविधा भी देता है जिसकी मदद से आप कम पैसे में अधिक शेयर खरीद सकते है, इससे कम पैसे में अधिक मुनाफा मिलता है। हालाकि इसे बिना सीखे नही कर इससे रिस्क बढ़ जाता है। आप इस दूसरे तरीके से बिना अधिक कुछ किए पैसे कमा सकते है। आईए दूसरा तरीका देखते है।

रेफर एंड अर्न से पैसे कमाएं

अगर आप नए है और आपको ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग नही आता है, फिर भी आप अपस्टॉक्स से पैसे कमा सकते है। इसके लिए आप रेफर एंड अर्न का सहारा ले सकते है। रेफर एंड अर्न का मतलब होता है की आप किसी को ऐप रेफर कर रहे हो इसके बदले में कंपनी आपको कुछ पैसे देती है। Upstox को भी रेफर करके आप आसानी से अच्छा खासा पैसे कमा सकते है, इसके लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करे:

  • सबसे पहले Upstox ऐप में ऊपर में लेफ्ट पे क्लिक करे।
  • इसके बाद आपको नीचे में रेफर एंड अर्न का ऑप्शन आएगा, उसपे क्लिक कर के रेफर लिंक कॉपी करे या डायरेक्ट अपने दोस्तो को शेयर करे।
  • जैसे ही कोई आपके लिंक पर क्लिक करके Upstox पर अकाऊंट बनाएगा आपका रेफर अमाउंट आपके upstox अकाउंट में जमा हो जाएगा।
  • इसके बाद आप रेफर अमाउंट को अपने अकाउंट में आसनी से विड्रॉ कर सकेंगे |

आज के समय में शेयर मार्केट से बहुत से लोग जुड़ रहे है। एक अच्छा ब्रोकर आपको शेयर मार्केट में जुड़ने के सफर में मदद कर सकता है। इस आर्टिकल में हमने ऐसे ही एक अच्छे ब्रोकर यानी Upstox के बारे में विस्तार पूर्वक बताया है। उम्मीद है यह आर्टिकल आपके लिए फायदेमंद साबित होगा। ऐसे ही बेहतरीन आर्टिकल के लिए हमारे वेबसाइट से जुड़े रहे।

Leave a Comment