CDS Ka Full Form | सीडीएस एग्जाम फुल डिटेल्स इन हिंदी

सीडीएस एक बहुचर्चित राष्ट्रीय स्तर की परिक्षा है। हर वर्ष यूपीएससी के द्वारा इसकी परीक्षा कराई जाती है। इसका आयोजन साल में दो बार कराया जाता है। सीडीएस CDS ka Full Form Combined Defence services होता है। यह एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है जिसके मदद से आप आईएमए (इंडियन मिलिट्री एक्डेमी), आईएनए (इंडियन नवल एकेडमी) एएफए (इंडियन एयर फोर्स एकेडमी) और ओटीए (ऑफीसर ट्रेनिग एकेडमी) में ऑफिसर लेवल के पोस्ट को प्राप्त कर सकते है। देश के ऐसे युवा जो देश के लिए कुछ करना चाहते उनके लिए यह एक सुनहरा मौका होता है। 

इस परीक्षा में कई चरण होते है। इसमें पहले आपको लिखित परीक्षा पास करना होता है फिर आपको एसएसबी इंटरव्यू में जाना होता है और अंत में मेडिकल होता है। इसके बाद फाइनली आप सेलेक्ट हो पाते है। इस एग्जाम के पास करने पर आपको सेना के साथ जुड़ कर देश सेवा का मौका मिलता है। इसमें आपको ट्रेनिग के बाद सीधे ऑफिसर बनने का मौका मिलता है। 

सीडीएस के लिए योग्यता

आवेदक भारत देश का नागरिक होना चाहिए और उसका उम्र CDS Age Limit 20 से 24 वर्ष के बीच होना चाहिए। इसके साथ वह फिजिकली और मेंटली फीट होना चाहिए। आईएमए और ओटीए के लिए अप्लाई करने के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किए हुए होना चाहिए। आईएनए और एएफए के लिए इंजीनरिंग की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही अगर आप अपने डिग्री के फाइनल ईयर में है तो भी आप इसके लिए एलिजिबल है। अगर आप इन सभी एलिजिबिलिटी को पूरा करते है, तो आप इसके लिए अप्लाई कर सकते है। इस के लिए आपको फॉर्म ऑनलाइन भरना होगा और इसके लिए 200 रूपए का फी भरना होगा

सीडीएस एग्जाम पैटर्न (CDS Exam Pattern)

आईएमए, आईएनए और आईएएफ का एग्जाम पैटर्न 

इसके लिए पूरे तीन पेपर का एग्जाम देना होता है। इंग्लिश, जनरल नॉलेज और एलिमेंट्री मैथ्स। हर एक पेपर 100 मार्क्स का होता है और हर एक पेपर के लिए 2 घंटे का समय मिलता है। मतलब पूरे 300 मार्क्स के लिए पूरे 6 घंटे मिलते है। इसके साथ ही इसमें नेगेटिव मार्किंग भी रहता है।

ओटीए का एग्जाम पैटर्न

इसमें आपको दो पेपर का एग्जाम देना होता है। इंग्लिश और जनरल नॉलेज। हर एक पेपर 100 मार्क्स का होता है और हर एक पेपर के लिए 2 घंटे का समय दिया जाता है। मतलब 4 घंटे में पूरे 200 नंबर का एग्जाम। इसमें नेगेटिव मार्किंग भी होता है। 

CDS Syllabus

CDS Syllabus में जनरल नॉलेज:- इसके अंतर्गत आपको हिस्ट्री, Maulik Adhikar, पॉलिटी, ज्योग्राफी, फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायलॉजी के जनरल सवाल पूछे जाते है। इसके साथ ही स्टेटिक और करेंट अफेयर्स, धराये, बुक्स एंड ऑथर्स, गवर्नमेंट स्कीम्स के साथ ही खबरों में रहने वाले मुद्दो से जुड़े सवाल पूछ जा सकते है। 

CDS Exam Syllabus अंग्रेजी: इसमें आपको जनरल इंग्लिश के सवाल पूछे जाते है जैसे सिनॉनिम्स, एंटोनिम्स, सेंटेंस इंप्रूवमेंट, आईडियम्स, एरर स्पॉटिंग इत्यादि। 

एलिमेंट्री मैथमेटिक्स:- इसमें आपको बेसिक मैथमेटिक्स के सवाल पूछे जाते है। औसत, लाभ और हानि, त्रिकोणमिति, ज्योंमिती, प्रतिशत, सांख्यिकी, नाव और धारा, मिश्रण इत्यादि। 

सीडीएस की परिक्षा (CDS Exam) पास करने के बाद एसएसबी इंटरव्यू और फिर मेडिकल को क्लियर करने के बाद जब आप फाइनली सेलेक्ट हों जाते है। तब आपको इंडियन मिलिट्री अकादमी देहरादून, एयरफोर्स अकादमी हैदराबाद, नेवल अकादमी गोवा और ऑफिसर ट्रेनिंग चेन्नई में से किसी एक जगह भेजा जाता है। इसके बाद आगे की ट्रेनिग करने के बाद आप ऑफिसर बनते है।

Leave a Comment