PCS Full Form | PCS का फुल फॉर्म | PCS Full Form in Hindi

PCS Full Form, पीसीएस का फुल फॉर्म Provincial Civil services होता है। इसे हिंदी में प्रांतीय सिविल सेवा के नाम से भी जाना जाता है। यह एक प्रकार का सिविल सर्विसेज एग्जाम है जिसका आयोजन अलग अलग राज्य अपने राज्यों में कराते है। इसके मदद से राज्य स्तर पर विभिन्न प्रशासनिक पदों के लिए अभ्यर्थियों को चुना जाता है। यह यूपीएससी के द्वारा कराए जाने वाले सिविल सर्विसेज एग्जाम के बाद दूसरा सबसे बड़ा एग्जाम है। इसका आयोजन राज्य स्तरीय चयन आयोग के द्वारा हर राज्य में कराया जाता है। इसमें पास होने वाले अभ्यर्थियों को सीधा प्रशासनिक पदों को ज्वाइन करने का मौका मिलता है। यह एक हाई क्लास जॉब है जिसके लिए हर वर्ष लाखो छात्र आवेदन करते है। 

हर राज्य का अपना चयन आयोग होता है जो अपने राज्य में PCS का एग्जाम कराता है। जैसे बिहार के लिए बीपीएससी, राजस्थान के लिए आरपीएससी और उत्तराखंड के लिए यूकेपीएससी इत्यादि। हर राज्य के अंदर एक आयोग गठित होता है, जो राज्य में  इस तरह से पीसीएस का आयोजन कराती है। यह मुख्यत हर साल होता है। RAS FULL form और CDS Full Form के बारे में भी पढ़े |

PCS पीसीएस के लिए योग्यता 

लगभग हर राज्य के पीसीएस के लिए एक जैसी ही  योग्यता चाहिए होती है। अभ्यर्थी को कमसे कम किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी कर लिया हुआ होना चाहिए। इसके लिए कोई कटऑफ मार्क्स निर्धारित नहीं है, बस पास होना चाहिए। इसके साथ ही अभ्यर्थी भारत का नागरिक होना चाहिए। उम्र सीमा 21 से 40 वर्ष के बीच होना चाहिए, आरक्षित वर्गो के लिए अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी जाती है। जैसे एससी और एसटी को उम्र सीमा में 5 साल तक का छूट मिलता है तो वही ओबीसी को 3 साल का। दिब्यांगजनों को 15 साल की छूट दी जाती है। इसके साथ में अगर आप फाइनल ईयर के छात्र है तों भी आप इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। 

पीसीएस एग्जाम प्रोसेस

पीसीएस एग्जाम में कुल तीन चरण होते है। इस परीक्षा का आयोजन राज्य स्तर के आयोग के द्वारा किया जाया है। अभ्यर्तियो को इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होता है। सबसे पहले आपको प्रारंभिक परीक्षा देनी होती है, इसे पास कर लेने वाले कैंडिडेट को मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाता है। प्रारंभिक परिक्षा क्वालिफाइंग नेचर का होता है और इसे बस पास करना होता है। इसके बाद मुख्य परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को साक्षात्कार यानी इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। इसका एग्जाम पैटर्न कुछ इस प्रकार होता है। 

अलग अलग राज्य इसके लिए अलग अलग पैटर्न को अपनाते है। लेकिन सामान्य तौर पर इसका पैटर्न एक जैसा ही होता है।

प्रारंभिक परीक्षा:  यह परीक्षा ऑब्जेक्टिव होता है। यह मुख्यत: क्वालिफाइंग नेचर का होता है। इसको पास करने के बाद ही आप मुख्य परीक्षा में भाग ले पाते है। 

मुख्य परीक्षा:  प्रारंभिक परीक्षा को क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में भाग लेते है। मुख्य परीक्षा रिटेन होता है। इसके नंबर को साक्षात्कार के नंबर के साथ जोड़ कर मेरिट लिस्ट तैयार किया जाता है। 

साक्षात्कार (इंटरव्यू): मुख्य परीक्षा के बाद सिलेक्टेड कैंडिडेट को साक्षत्कार के लिए बुलाया जाता है। इंटरव्यू होने के बाद अंत में राज्य के आयोग के द्वारा मेरिट लिस्ट निकाला जाता है। इस लिस्ट में रहने वाले कैंडीडेट को फाइनली सिलेक्शन हो जाता है। और वे अलग अलग एडमिनिस्ट्रेटिव पद पर कार्यरत हों जाते है।

PCS की तैयारी कैसे करे

पीसीएस की परीक्षा का स्तर काफी मुश्किल होता है।  इसे यूपीएससी द्वारा आयोजित होने वाले सिविल सर्विस एग्जाम के बाद सबसे मुश्किल एग्जाम माना जाता हैं। इसलिए इस परीक्षा में सफल होने के लिए तैयारी भी अच्छे से करना चाहिए। इसकी शुरुआत आप सिलेबस के साथ कर सकते है। सबसे पहले सिलेबस को ध्यान से पढ़े। आप जिस भी स्टेट के PCS के लिए अप्लाई कर रहे हो उसका सिलेबस को अच्छे से ध्यानपूर्वक पढ़े। स्टेट पीसीएस की तैयारी की दौरान उस राज्य से जुड़े सवालों को ज्यादा ध्यान से पढ़े। उस राज्य का इतिहास, भूगोल, Maulik Adhikar, Dhara, अर्थव्यवस्था इत्यादि को ठीक से समझे और पढ़े।

इसके साथ ही सामान्य अध्यन, सामान्य ज्ञान और करेंट अफेयर्स को ध्यान से पढ़े इसके लिए न्यूजपेपर और करेंट अफेयर्स के मैगजीन और किताबो का सहारा ले। प्रीवियस ईयर पेपर और क्वेश्चन बैंक को भी हल करे। अगर आप बेसिक लेवल से इसकी तैयारी करना चाहते है तो एनसीईआरटी की किताबों का सहारा ले, इसके बाद आप अपने रुचि के अनुसार अच्छे किताबो का चयन करे। एग्जाम आने से पहले मॉक टेस्ट के माध्यम से अपने तैयारी का जायजा ले। 

कुछ प्रचलित राज्यो के PCS पीसीएस का नाम

  • कर्नाटक लोक सेवा आयोग (केपीएससी)
  • झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी)
  • पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग (WBPSC)
  • मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी)
  • गुजरात लोक सेवा आयोग (जीपीएससी)
  • केरल लोक सेवा आयोग (केपीएससी)
  • उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी)
  • राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी)
  • महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (एमपीएससी)
  • तमिलनाडु लोक सेवा आयोग (TNPSC)
  • बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी)
  • आंध्र प्रदेश लोक सेवा आयोग (APPSC)
  • अरुणाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (APPSC)
  • छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CPSC)
  • गोवा लोक सेवा आयोग (जीपीएससी)
  • हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC)
  • हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC)
  • ओडिशा लोक सेवा आयोग (OPSC)

अगर आप मिनिमम एलेजिबिटी को क्वालीफाई करते है और आप पीसीएस ज्वाइन करना चाहते है। तो आप किसी भी राज्य के पीसीएस का फॉर्म फील कर सकते है। 

PCS पीसीएस में मिलने वाला पद

इसमें आपको राज्य स्तर पर प्रशासनिक अधिकारी बनने का मौका मिलता है। PCS के लगभग 56 तरह के पद सामिल है। ये सभी पद ग्रुप ए के होते है। जैसे जिला सूचना अधिकारी, बीडीओ, एसडीओ,  सप्लाई ऑफिसर, प्रबंधक, इत्यादि। सभी पदों के साथ आपको आवास, गाड़ी, साथ में काम में मदद केनलिए हेल्पर भी दिया जाता है। इसके साथ ही इसमें कई तरह के अलाउंस भी दिए जाते है। सभी पदों का वेतन भी काफी अच्छा मिलता है।

यूपीएससी सिविल सर्विसेज(UPSC Civil Services) और पीसीएस में अंतर

सिविल सर्विसेज का आयोजन यूपीएससी और स्टेट पीसीएस दोनो ही करते है। यूपीएससी नेशनल लेवल पर इसका आयोजन करती है, जिसका मुख्य उदेश्य देश के लिए प्रशासनिक पदों के लिए वैकेंसी निकाला जाता है तो वही स्टेट पीसीएस राज्य स्तर पर वैकेंसी निकालती है। दोनो ही एग्जाम पास करके आप प्रशासनिक सेवा से जुड़ सकते है। 

Leave a Comment